Gujarat : गुजरात हाईकोर्ट ने लिया मोरबी पुल हादसे का स्वतः संज्ञान, गुजरात सरकार से लेकर मानवाधिकार आयोग को भेजा नोटिस
नेशनल डेस्क : गुजरात हाईकोर्ट ने मोरबी पुल हादसे का स्वतः संज्ञान लेते हुए गुजरात सरकार के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से एक हफ्ते के अंदर पूरे घटनाक्रम को लेकर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 नवंबर की तारीख तय की गई है।
ये भी पढ़े :- दिल्ली : राष्ट्रपति मूर्म ने सिक्किम की दो नर्से राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित….
हाईकोर्ट ने जिन विभाग के अफसरों से जवाब मांगा है, उनमें गृह विभाग, शहरी गृह विभाग, मोरबी नगरपालिका और राज्य मानवाधिकार आयोग शामिल हैं।गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से एक हफ्ते के अंदर पूरे घटनाक्रम को लेकर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 नवंबर की तारीख तय की गई है। मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति आशुतोष शास्त्री की एक खंडपीठ ने एक समाचार पत्र की खबर के आधार पर घटना का स्वत: संज्ञान लिया।