
गुजरात : वडोदरा के RO प्लांट में लगी भयंकर आग, बचाव कार्य में जुटा दमकल विभाग
वडोदरा : गुजरात के वडोदरा के प्रतापनगर इलाके आग की बड़ी घटना सामने आई है। यह घटना में वडोदरा के प्रतापनगर इलाके में स्थित आरओ प्लांट के गोदाम में लगी है। यह आग प्लांट से आस – पास के 4-5 दुकानों तक फैली गयी। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची है। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत/चोट की सूचना नहीं है। उक्त घटना प्रतापनगर में हुई बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही 5 दमकल मौके पर पहुंची है। घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोइ भी जानकारी नहीं है।
#WATCH | Gujarat: Fire breaks out in the godown of RO Plant in Pratapnagar area of Vadodara, and spreads to 4-5 adjacent shops. Five fire tenders present at the spot. Firefighting operations underway. No casualties/injuries reported. pic.twitter.com/65NSp6DpAd
— ANI (@ANI) October 26, 2022