नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए 160 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची बृहस्पतिवार को जारी की।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उनके निर्वाचन क्षेत्र घाटलोढ़िया से उम्मीदवार बनाया गया है तथा कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं।
बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी………..
घाटलोहिया से भूपेंद्र पटेल
अब्दास से सिंहजडेजा
गांधी धाम से मालती माहेश्वरी
रपार से वीरेंद्र जड़ेजा
लिंबाड़ी से जीतू राणा
चोटिला से श्यामजी भाई चौहान
धंगदरा से पुरोषितम भाई
मोरबी से कांति भाई
बैंकनर से जीतू भाई सोमानी
राजकोट ईस्ट से प्रताप भाई कांगड़
राजकोट वेस्ट से दर्शिता प्रकाश
जसदन से कुंवर जी बावलिया
जेतपुर से जयेश रादडिया
जसधर से कुंवरजी भाई
जैतपुर से जयेश रादडिया
कलावड से बेदजी अमर भाई चौड़ा
जामनगर से रवीना जड़ेजा
द्वारिका पपुभा से मनेका
पोरबंदर से बाबू भाई पोखरिया
जूनागढ़ से संजय भाई कोराडिया