Gujarat Election 2022 : गुजरात चुनाव में भारी मतों से बीजेपी की जीत, इस तारीख को होगा शपथ ग्रहण
अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है । इसके साथ ही भाजपा ने 150 के आंकड़े को पार किया है। जानकारी के मुताबिक़ गुजरात में भाजपा ने 1995 से अब तक जीत ही हासिल की है। इस बार गुजरात में बीजेपी रिकॉर्ड जीत के साथ सरकार बनाती दिख रही है। साल 2002 के चुनावी नतीजो में बीजेपी ने गुजरात में 127 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन बार रुझानों में यह आंकड़ा 150 के करीब पहुंच गया है।
गुजरात चुनाव को लेकर प्रदेश में 37 मतदान केंद्रों जनता ने अपना मतदान किया था। गुजरात में बहुमत के लिए कुल 182 सीट में से किसी भी पार्टी को 92 का आंकड़ा छूना होगा। चुनाव बाद सर्वेक्षणों भाजपा के आरामदायक जीत दर्ज करने और लगातार सातवीं बार राज्य में सरकार बनाने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
ये भी पढ़े :- हिमाचल: कांग्रेस को खरीद फरोख्त का डर , कांग्रेस विधायकों को एक जगह करेगी एकट्ठा
बीजेपी ने राज्य में 27 साल के शासन के बाद सत्ता विरोधी भावनाओं से जूझते हुए हाल के चुनाव लड़े। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी के ‘तुरुप का इक्का’ थे और सत्तारूढ़ दल ने सत्ता विरोधी लहर के मुकाबले के लिये ‘ब्रांड मोदी’ पर भरोसा किया। इस बार मतदान प्रतिशत 2017 की तुलना में लगभग चार प्रतिशत कम हुआ। राज्य में 2017 में 68.39 प्रतिशत के मुकाबले इस बार सिर्फ 64.33 प्रतिशत मतदान हुआ।