PoliticsTrending

Gujarat Election 2022: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट, इन्हे मिला टिकट

मतदान में 1362 नामांकन पत्रों में से 999 दाखिले वैध पाए गए। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा वही नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

अहमदाबाद: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पत्नी सूची में 3 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जिसमें सरदार सिंह चौधरी जयंत भाई पटेल और महेंद्र भाई भवर को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने आज बताया कि गुजरात विधानसभा की 89 सीटों पर पहले चरण में होने वाले मतदान में 1362 नामांकन पत्रों में से 999 दाखिले वैध पाए गए। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा वही नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

Chhattisgarh: गरीबों के लिए भूपेश सरकार का नया ‘फूड प्लान’, स्कूलों-अस्पतालों में खाना

निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के चुनाव के लिए 5 नवंबर से नामांकन पत्र स्वीकार करना शुरू कर दिया तो नामांकन भरने की अंतिम तारीख 14 नवंबर 3 राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उचित जांच के बाद 999 पत्र वैध पाए गए।

वहीं 5 दिसंबर को 93 सीटों पर होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए अब तक 341 नामांकन पत्र मिल चुके हैं दूसरे चरण के नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हुई थी। दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है और उनकी छटनी 18 नवंबर को की जाएगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: