
अहमदाबाद : गुजरात में पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होगा। जिसके लिए शाम को पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का सिलसिला थम जाएगा।
गुजरात में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। शाह अपनी रैलियों के जरिए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाते नजर आएंगे। प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे। राजनीतिक दिग्गजों की ताबड़तोड़ रैलियां होनी है।
ये भी पढ़े :- अखिलेश के बाद शिवपाल ने सीएम पर किया पलटवार, कहा- पेंडुलम नहीं गोल देखना
गौरतलब है कि, पाटीदार, दलित और मुस्लिम समुदाय कांग्रेस के पारंपरिक वोटर रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवारों और नेताओं के कोई प्रचार न कर पाने की स्थिति में भी वह इस इलाके में 30-35 फीसदी वोट पाने में सफल रही है। इधर, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए आज पंजाब सीएम गुजरात में चुनाव प्रचार करते दिखेंगे। भगवंत मान छह रोड शो करेंगे और आप प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगेंगे।