Trending

Uttarakhand : अब से राजाजी और कार्बेट टाइगर रिजर्व में नहीं बिछेगा तारकोल, CEC ने कही ये बात

उत्तराखंड :  सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त केंद्रीय उच्चाधिकार समिति यानि CEC ने उत्तराखंड की लालढांग-चिल्लरखाल सड़क के ब्लैक टॉपिंग यानि तारकोल बिछाने के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

CEC ने कहा कि, इस मार्ग के खासतौर से सिगाड़ी सोत से चमारिया मोड़ तक के हिस्से में तारकोल की सड़क नहीं बनाई जाना चाहिए। क्योंकि, ये गलियारा राजाजी और कार्बेट टाइगर रिजर्व को जोड़ता है, और इसका इस्तेमाल बाघ और हाथी करते हैं। बता दें कि, अधिवक्ता और वन्यजीव संरक्षण कार्यकर्ता गौरव कुमार बंसल ने दायर एक रिट याचिका पर सीईसी गठित की गई थी।

ये भी पढ़े :- Gujarat Assembly Election : आज पहले चरण के चुनाव प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन, मैदान में होंगे ये दिग्गज

बंसल ने इस सड़क पर ब्लैक टॉपिंग को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। बंसल ने अपनी याचिका में कहा है कि, लालढांग-चिल्लरखाल सड़क एक वन्यजीव गलियारे के रूप में काम आती है। राजाजी और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वन्यजीव आवाजाही के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। इसलिए इस गलियारे को सुरक्षित और संरक्षित करना बहुत आवश्यक है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: