
IndiaIndia - WorldTrending
Gujarat Assembly Election : गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, 1 और 5 दिसम्बर को होगी वोटिंग
गुजरात : गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। और गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान किया। आयोग के मुताबिक गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा। जिसके लिए एक और पांच दिसंबर की तारीख तय की गयी है। वहीं हिमाचल चुनाव के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आठ दिसंबर को ही जारी किए जाएंगे।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, गुजरात चुनाव में इस बार इस बार 4.9 करोड़ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें से 3.24 लाख मतदाताओं को पहली बार मतदान का मौका मिलेगा।
वहीं गुजरात चुनावों में दिव्यागों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि, दिव्यागों के लिए 182 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। जबकि, कुल पोलिंग स्टेशन की संख्या 51 हजार से ज्यादा होगी।