गुजरात : आणंद जिले में गरबा खेलते हुए युवक को आया हार्टअटैक , देखें वीडियो….
आणंद। गुजरात के जिला आणंद से एक दुखद वीडियों वायरल हो रहा हैं। जिसमें नवरात्री पंडाल में गरबा खेलते – खेलते 21 वर्षीय युवक हार्टअटैक आने मौत हो गयी। इस घटना की वजह से इलाके में शोक जैसा माहौल है। जानकारी के मुताबिक ये घटना आणंद के तारापुर की शिव शक्ति सोसायटी की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, तारापुर की शिव शक्ति सोसायटी में नवरात्रि के अवसर पर 9 दिन तक सोसाइटी में गरबा का आयोजन होता है। 21 साल के वीरेंद्र सिंह राजपूत 30 सितंबर को गरबा खेल रहा था। इसी दौरान उसे दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही मौत हो गयी है । हालांकि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। देखे विडियो
Anand :
गरबा खेलते खेलते एक शख्स की मौत।
तारापुर में आती शिवशक्ति सोसायटी में गरबा आयोजित किया गया था।
युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी।
वजह दिल का दौरा पड़ने से मौत बताई जा रही है। pic.twitter.com/GlUA1irveA
— Janak Dave (@dave_janak) October 2, 2022
इस घटना की जानकारी देते हुए इलाज करने वाले डाक्टर ने बताया, ” युवक की दिल का दौरा पडने से मौत हुई है। वीडियो में शुरुआत में वीरेंद्र सिंह काफी असहज लग रहा है फिर भी गरबा खेलने का शौक होने के चलते वह गरबा खेलता है और अंत में वीरेंद्र गरबा खेलते-खेलते जमीन पर गिर जाता है। ”