हरिद्वार में कांवड़ियों का हुआ भव्य स्वागत, हेलीकॉप्टर से की गयी पुष्प वर्षा, लगे योगी और धामी के नारे
हरिद्वार : सावन की शुरुआत के साथ प्रारम्भ हुई दो वर्षों के बाद कांवड़ यात्रा को लेकर लाखों की भीड़ में उत्साह और उमंग भर साफ़ देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही हरिद्वार (Haridwar) में कांवड़ मेला(kanwar fair) पहुंचने वाले कावड़ियों का भव्य रूप से स्वागत किया गया. इसके चलते उत्तराखंड प्रशासन(Uttarakhand Administration) की तरफ से कांवड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर के जरिये पुष्प वर्षा कराई गयी. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे(Vinay Shankar Pandey) और एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत(Yogendra Singh Rawat) ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की.
ये भी पढ़े :- भारत में मंकीपॉक्स के मामलों में दर्ज की गयी बढ़त, केरल में सामने आया तीसरा केस
सावन महीने के पहले दिन से शुरू हुई यात्रा के पहले 8 दिनों में यहां 2 करोड़ कांवड़ यात्री पहुंच चुके. अब डाक कांवड़ का दौर जारी है. इस यात्रा के दौरान दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ियों के पैर धो कर उनका स्वागत किया था और कांवड़ियों पर फूल बरसाने की बात भी कही थी. इस तरह के स्वागत को देखकर कांवड़ियों में खासा उत्साह देखा गया.
हर की पौड़ी (har ki pauri) में हुए कांवड़ियों के भव्य स्वागत में पुष्पवर्षा से उत्साहित कांवड़ियों ने भी योगी – धामी जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके साथ ही कांवड़ यात्रा(kanwar yatra) में शामिल एक कांवड़ यात्री ने बताया की, ”उत्तराखंड की सरकार कांवड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत कर रही है. पुष्प वर्षा का ऐसा भव्य नजारा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा.”
हरिद्वार में ज़िला प्रशासन की ओर से सिर्फ हर की पैड़ी पर ही नहीं बल्कि ज़िले भर में कई जगहों पर कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए. ज़िलाधिकारी और एसएसपी ने हेलीकॉप्टर में सवार होकर नारसन बॉर्डर, कांवड़ पटरी, बैरागी कैंप, शंकराचार्य चौक और नेशनल हाईवे से गुजर रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की.