अफगानिस्तान में हर धर्म के फंसे लोगों की सरकार करेगी पूरी मदद : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र
उत्तर प्रदेश : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ने अफगानिस्तान मसले पर कहा कि सरकार की पूरी नजर है। अफगानिस्तान में अगर कोई अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा तो चाहे वह किसी भी धर्म या किसी भी देश का हो वह भारत सरकार के दूतावास से कॉन्टेक्ट कर सकता है। भारत सरकार ऐसे लोगों के लिए लंबे वक्त का वीजा देने की कोशिश कर रही है।
गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा लेकर गोंडा आए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि आमजन के हितों को ध्यान में रखकर केंद्र और प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को विकास से जोड़ने के लि बीजेपी प्रत्येक स्तर पर काम कर रही है।
अजय मिश्र ने कहा कि किसान सम्मान निधि की शुरुआत किसानों की स्थिति सुधारने के लिए की गई थी। सरकार की नीतियों के बारे में उन्होंने बताया कि मंत्रि मंडल के विस्तार के बाद केंद्र सरकार ने सदन की कार्यवाही शुरू कर दी थी। विपक्षी दलों ने इस बार सदन को चलने में रुकावट पैदा की हैं।
अजय मिश्र ने कहा कि जो भी व्यक्ति देश या संविधान के विरुद्ध काम कर रहा है सरकार की उस पर पूरी नजर है। अपने स्तर से सरकार उस पर कार्रवाई कर रही है। शायर मुनव्वर राणा के बयान को लेकर उन्होंने कुछ बोलने से साफ मना कर दिया। अब्बाजान शब्द से होने वाले हंगामे पर उन्होंने कहा कि सपा शब्दों को भी हिंदू-मुस्लिम की नज़र से देखती है।