
सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में किया बदलाव , अब एक के बजाय तीन बेटियों को मिलेगा लाभ, जानिए कैसे?
बिहार : बेटियों के लिए वरदान साबित हो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में सरकार ने बदलाव किये जाने का फैसला किया है. दरअसल , इस योजना के चलते अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी के नाम पर छोटी बचत कर सकता है. लेकिन अब सरकार ने इस योजना में बदलाव करते हुए नए नियम लागू किये है. जिसके चलते अब निवेश, खाता बंद करना काफी आसान कर दिया है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के नाम पर हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत की जाती है।
ये भी पढ़े :- नीरव मोदी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, हांगकांग में 253 करोड़ की संपत्ति जब्त
सुकन्या समृद्धि योजना के चलते किया गया निवेश बिटिया को 21 साल की होने पर लाखों रुपये मिलते हैं। एक बेटी के बाद जुड़वा बेटी होती है तो दोनों के लिए खाता खोलने का प्रावधान कर दिया गया है। इस तरह से तीन बेटियों को इस योजना में लाभान्वित कर सकते हैं। इसके साथ ही पहले यह नियम था कि 18 साल में खाते में जमा धन और ब्याज की आधी राशि व 21 वर्ष की उम्र में संपूर्ण राशि निकाल सकेंगी।
सुकन्या समृद्धि योजना के चलते लाभान्वित होंगी तीन बेटियां
योजना के पहले नियमों के अनुसार मात्र दो बेटियाँ ही लभान्वित हो सकती थी. वही बिटिया के खाते पर 80 सी के तहत टैक्स में छूट का प्रावधान था. वही सरकार द्वारा किये गये बदलाव के साथ अब एक बेटी के बाद दो जुड़वा बेटी होती है तो उन दोनों के लिए भी खाता खोलने की सुविधा है। अगर एक पिता को तीन बेटियां हैं तो वह तीनों के नाम से राशि जमा कर सकते हैं। इस योजना में सलाना कम से कम 250 रुपया और अधिक से अधिक एक लाख 50 हजार रुपया जमा करवा सकते हैं।
ये भी पढ़े :- सीएम योगी का आदेश : अब पहले व तीसरे शनिवार को होगा तहसील दिवस
खाते के लिए ये प्रमाण पत्र होंगे जरुरी
पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का पहचान पत्र, इसमें पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इनमें से कोई एक देना होगा। पता के लिए दस्तावेज जमा करना होगा। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली बिल, राशन कार्ड शामिल है। सभी दस्तावेज को जांच के बाद ही खाता खोला जाता है।