
पश्चिमी चंपारण में बोलेरो और ट्रक की भयंकर टक्कर से हुआ बड़ा हादसा , मौके पर इतने लोगों की हुई मौत
बेतिया (पश्चिम चंपारण)। बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग पर लौरिया चौक के निकट बीते शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा सामने आया है, इस हादसे में ट्रक और बोलेरो की भयंकर टक्कर हो गयी. यह टक्कर इतनी भयंकर थी दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक व्यक्ति एक बुरी तरह से जख्मी हो गया.
ये भी पढ़े :- बिहार के किशनगंज में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर प्रशासन सख्त, बीएसएफ के जवान हुए अलर्ट
हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हादसे में स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक जितेंद्र पटेल का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है। वही हादसे में मारे गये लौरिया थाना क्षेत्र के मंगूराहा निवासी प्रमोद पटेल के पुत्र राजकुमार पटेल (14) व नौतन थाना क्षेत्र के धूमनगर कुर्मी टोला निवासी लालटू प्रसाद (34) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ट्रक व बोलेरो को जब्त कर ली है।
ये भी पढ़े :- तुर्की का नया नाम तुर्किये है, संयुक्त राष्ट्र ने अनुरोध किया स्वीकार
जानकारी के मुताबिक़, मठिया पंचायत के मंगूराहा से बोलेरो लौरिया की तरफ आ रही थी। इसी दौरान हीरालाल साह के घर के समीप लौरिया की ओर से बेतिया की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में लालटू प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। वही राजकुमार पटेल व बोलेरो मालिक जितेंद्र पटेल बुरी तरह से जख्मी हो गये। हादसे के समय इकठ्ठा हुए स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को लौरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां के चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्थिति देख उन्हें बेतिया रेफर कर दिया। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान राजकुमार पटेल ने भी दम तोड़ दिया। अस्पताल में भर्ती जितेंद्र पटेल जीवन मौत से जूझ रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि, ”दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बोलेरो को जब्त किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।”