दिल्ली में प्रदूषण रोकने को सरकार सख्त, अब दिन रात एक्टिव रहेगी टीम
दिल्ली। दीपावली के बाद से दिल्ली में वायु प्रदूषण बहुत बढ़ गया है। जो दिल्ली सरकार के लिए खासा चिंता का विषय बना हुआ है। जिससे निजात के लिए आज सरकार द्वारा बैठक की गई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कुछ एक बेहतर कदम उठाने की तैयारी में लगे है ताकि प्रदूषण पर काबू पा सके। आज को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण की रोक थाम के लिए नई योजनाएं तैयार को है । जिसकी जानकारी देने के लिए एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया।
प्रेस वार्ता में गोपाल राय में प्रदूषण से निजात देने को लेकर बनाई गई नई योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि, ” दिल्ली में खुले में कचरा न जले, इसके लिए 11 से एक माह का विशेष अभियान चलेगा, एक्शन लिया जाएगा, विभिन्न विभागों की 550 टीमें तैयार की गई हैं, आधी दिन में और आधी रात के समय सक्रिय रहेंगी। दिल्ली में ग्रेप के अनुसार कुछ सख्त निर्णय लिए जाएंगे, मेट्रो और बस की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी, पार्किंग के रेट बढ़ाए जाएंगे, जेनरेटर पर प्रतिबंध लगा होगा। उन्होंने कहा कि इसी के साथ एंटी डस्ट कंपैन चलाया जाएगा। इसका दूसरा चरण 12 से शुरू होगा, इस बार सभी विभाग इस बाबत एक एक एंटी डस्ट सेल भी गठित करेंगे।”
गोपाल राय ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के साथ साथ सभी स्थानीय निकाय सड़क पर पानी छिड़काव का काम करेंगे।बायो डिकम्पोजर का छिड़काव 2300 एकड़ पर हो गया है, शेष एरिया भी जल्द कवर होगा। कुल चार हजार एकड़ एरिया कवर करना है।