Government Policiesकारोबार

सरकार दे रही सस्ते घरेलू फर्नीचर खरीदने का मौका, 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

अगर आप सस्ते में घर के सामान खरीदने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए एक खास मौका है ये मौका सरकार की ओर से दिया जा रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

government, the india rise, the india rise news, tech, home, chance to buy, ac, tv, furniture,, cheaper rate, tender, 31 august, indian government, chance to buy


54 समानों की होगी बिक्री

वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (दीपम) अपने कुछ पुराने सामान बेच रहा है इसमें फर्नीचर, एयर कंडीश्नर, टीवी, की-बोर्ड, पावर प्लग और फ्रिज समेत कुल 54 आइटम्स शामिल हैं। आपको बता दें कि ये वो चीजें हैं जो अधिकतर घरों की जरूरत हैं

14 अगस्त से खुलेगा टेंडर

यह टेंडर 14 अगस्त को खुलेगा। वहीं इसकी आखिरी तिथि 31 अगस्त है। मतलब ये कि आप अगर ये सामान खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टेंडर अप्लाई करना होगा।दीपम की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक टेंडर डॉक्युमेंट्स http://eprocure.gov.in/eprocure/app और डिपार्टमेंट वेबसाइट dipam.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है.

टेंडर जारी होने के नियम

  • टेंडर में ये सामान उसे ही आवंटित होंगे, जिसने सबसे ज्यादा बोली लगाई होगी और बोली लगाने वाला बिडर खरीद से पहले सामान की जांच-परख कर सकते हैं।

  • इसमें सामान को लौटाने जैसी छूट नहीं है सफल बिडर बची हुई रकम डिमांड ड्राफ्ट/पे ऑर्डर या बैंकर्स चेक के जरिए जमा कर सकता है।

  • इसके साथ ही जिस शख्स को ये सामान आवंटित होंगे उसे भुगतान के 5 दिन के भीतर सभी आइटम्स को हटाना अनिवार्य होगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: