गोरखपुर: सांसद खेल महाकुंभ के समापन कार्यक्रम में वर्चअल शामिल होंगे पीएम मोदी
सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ 27 जनवरी को चित्र क्रीड़ांगन में हुआ था चेत्री के नंदन समेत सहजनवा खोराबार जंगल
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में खेले जा रहे सांसद खेल महाकुंभ के समापन समारोह में खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। बता दें कि सांसद रवि किशन शुक्ला की मेजबानी में कल क्षेत्रीय गगन में होने वाली समापन समारोह में प्रधानमंत्री वर्चुअल जुड़ेंगे तो मुख्यमंत्री स्वयं खिलाड़ियों के बीच मौजूद रहेंगे।
जिले में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ 27 जनवरी को चित्र क्रीड़ांगन में हुआ था चेत्री के नंदन समेत सहजनवा खोराबार जंगल कौड़िया में विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन कर गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी पांच विधानसभाओं को कवर किया गया था।
पीएम मोदी कल करेंगे 11 दिवसीय ‘आदि महोत्सव’ का उद्घाटन
बता दें कि सभी स्पर्धाओं का फाइनल हो पुरस्कार वितरण के साथ समापन समारोह का आयोजन 16 फरवरी यानी कल रखा गया है समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल जोड़कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समारोह स्थल पर उपस्थिति रहकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।