
अहियापुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार, हुई ये कार्रवाही
मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसपर कार्रवाही करते हुए पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी छीट भगवतीपुर के रहने वाले रवि साहनी की गिरफ्तारी हुई है। इसके बाद शुक्रवार को हुई पूछ ताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया । वहीं दूसरी तरफ वारदात के तीसरे दिन भी नाबालिग एसकेएमसीएच में उपचार जारी है। उसकी स्थिति में पहले से सुधार है।
गौरतलब है कि, बीते बुधवार को बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को गिरफ्तारी की गई। वही पीड़ित बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित बच्ची की मां के बयान के हिसाब से पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा गया है। पीड़ित बच्ची का स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद कोर्ट में भी 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा। साथ ही ठोस साक्ष्य के साथ शीघ्र ही चार्जशीट दायर किया जाएगा, ताकि स्पीडी ट्रायल से आरोपित को सजा दिलाने की कवायद पूरी की जा सके।