IndiaIndia - WorldTrending
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से की मुलाकात, ट्वीट कर जाहिर की ख़ुशी…
नेशनल डेस्क : पीएम मोदी से आज गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई( Sundar Pichai ) ने मुलाक़ात की है। इस बात की जानकारी सुंदर पिचाई ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट के जरिये दी है। उन्होने इस पोस्ट में लिखा की, आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखकर प्रेरणा मिलती है।”
आपको बता दे की, गूगल सीईओ भारत में गूगल का सबसे बड़ा इवेंट गूगल फॉर इंडिया के 8वें एडिशन में शामिल होने के लिए भारत आए हैं। यह इवेंट दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया। इस इवेंट में सूचना एवं तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए थे।
ये भी पढ़े :- यूपी: सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोकने के लिए सीएम योगी ने लोगों से खास अपील…
गूगल फॉर इंडिया इवेंट में हिस्सा लेने के बाद सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की ,इस मुलाक़ात के बाद उन्होंने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा की , ” आज की शानदार मुलाकात के लिए धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी। आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखकर प्रेरणा मिलती है। हमारी मजबूत साझेदारी को जारी रखने और सभी के लिए काम करने वाले एक खुले, कनेक्टेड इंटरनेट को आगे बढ़ाने के लिए भारत की G20 अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए हम तत्पर हैं।”