खुशखबरी ! यूपी को मिली 15 लाख कोरोना वैक्सीन, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
इस समय अभियान सुस्त चल रहा है और अब इसमें तेजी लाई जाएगी। टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी 500 से अधिक की जा रही है ताकि
लखनऊ: उत्तर प्रदेश वासियों को केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी राहत प्राप्त हुई है। देश और दुनिया में एक बार फिर कोहराम मचा रहे कोरोनावायरस केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश को 15 लाख कोरोना वैक्सीन प्राप्त हुई है। आज से कोरोना वैक्सीन का वितरण जिलों में शुरू कर दिया गया है फिलहाल डी के मिलने से लोगों को बड़ी राहत मिली है अभी तक वैक्सीन की किल्लत होने के चलते कोरोनावायरस राडू लगवाने के लिए पहुंच रहे लोग बड़ी राहत मायूस होकर लौट रहे थे।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ मनोज शुक्ला ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी 1500000 वैक्सिंग दे दी गई है कोविड-19 वैक्सीन दी गई है। सभी जिलों को जरूरत के अनुसार टीके का वितरण शुरू कर दिया गया है प्रदेश में अभी तक 17.78 करोड़ लोगों ने टीके की पहली रोज वही 16.28 करोड़ ने दूसरी जबकि 4:30 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की सतर्कता डोज लगवाई है।
यूपी में बर्फीली हवा से पारा लुढ़का, IMD का 22 से बारिश का अलर्ट
ठीक है की कमी के कारण इस समय अभियान सुस्त चल रहा है और अब इसमें तेजी लाई जाएगी। टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी 500 से अधिक की जा रही है ताकि जो लोग सतर्कता डोई लगवाने आ रहे हैं उन्हें तत्काल टीका लगाया जा सके।