
ASIA CUP 2022: भारत -पाक का महामुकाबला आज, विश्व कप का बदला लेगी टीम इंडिया
आज टी-20 मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपना 100 वां
- विराट का 100 वां टी- 20 मुकाबला आज
स्पोर्ट्स डेस्क: एशिया कप(ASIA CUP) के दूसरे मुकाबले में आज भारत (INDIA)और पाकिस्तान(PAKISTAN) के बीच दूसरा मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। एशिया कप के सबसे रोमांचक मुकाबले में भारत का मुकाबला आज पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान एक बार फिर 10 माह बाद आमने सामने होंगे इससे पहले इसी मैदान पर 24 अक्टूबर 2021 में ट्वेंटी-20 विश्व कप में खेले गए मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था जिसमें पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। एशिया कप की दोनों ही टीमें प्रबल दावेदार मानी जा रही। आज का मैच जीतने वाली टीम खिताब की तरफ एक कदम बढ़ा देगी दोनों ही टीमों की प्रमुख गेंदबाज चोट की वजह से बाहर है इसके बावजूद भी आज दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
दरअसल क्रिकेट प्रेमियों(CRICKET FANS) को आज के मुकाबले को लेकर बेसब्री से इंतजार है। आज टी-20 मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपना 100 वां मुकाबला खेलेंगे ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे कि पूर्व कप्तान बड़ी पारी खेल का इस मौके को भी खास बना दे।
देखे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन…
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अश्विन/आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी।