
खुशखबरी ! शुरू हुई शटल ट्रेन, 4 घंटे 10 मिनट में वाराणसी पहुंचेंगे यात्री
इस शटल ट्रेन में 14 कोच जनरल के रहेंगे जो लोग दूसरी ट्रेनों या फिर बस से सफर करने को मजबूर होते
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी और लखनऊ के बीच सटल ट्रेन सेवा शुरू कर दी गई है। बता दें कि रेलवे ने आज वाराणसी और लखनऊ के बीच सटल ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दिया ट्रेन लखनऊ से वाराणसी और वाराणसी से लखनऊ तक का सफर 4 घंटे 10 मिनट में तय करेगी। दोनों शहरों के बीच में पड़ने वाले तमाम स्टेशनों के यात्रियों के लिए आवागमन पहले से अधिक आसान हो जाएगा।
गौरतलब है कि इस शटल ट्रेन में 14 कोच जनरल के रहेंगे जो लोग दूसरी ट्रेनों या फिर बस से सफर करने को मजबूर होते रहे हैं उनके लिए बेहतर होगा। इन 14 कोच में एक को चेयर कार का भी लगाया गया है यात्रियों को जनरल का किराया ₹135 व सरकार का किराया ₹480 देना होगा।
जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 20401 वाराणसी से सुबह 6:00 बजे चलकर लखनऊ सुबह 10:10 पर पहुंचेगी। वही ट्रेन नंबर 20402 लखनऊ से शाम 6:00 बजे चलेगी और या वाराणसी रात 10:00 बजे पहुंचेगी। खास बात यह है कि आज ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलेगी।