लखनऊ. उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) जिले की मल्हनी विधानसभा सीट (UP Assembly Seat) से बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Danajay Singh) ने नामांकन दाखिल कर दिया है. वह जदयू के अधिकारिक प्रत्याशी बनाए गए हैं. बतौर जदयू प्रत्याशी उन्होंने पिछले दिनों नामांकन दाखिल किया था और चुनाव में दमखम के साथ उतरने की पूरी तैयारी में हैं. हालांकि उनके खिलाफ अजीत सिंह की पत्नी ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर नामांकन में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है और उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है.
अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह ने चुनाव अधिकारी डीएम जौनपुर को पत्र लिखकर कहा है कि धनंजय सिंह के खिलाफ 15.2.21 को थाना विभूति खंड लखनऊ में आईपीसी की धारा 302, 307, 120 बी, 34, 201 और 212 के तहत मुकदमा दर्ज है. उनके खिलाफ लखनऊ की सीजीएम कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी किया है. जिसमें आईपीसी की धारा 82 की भी कार्रवाई हो चुकी है. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि धनंजय 25000 का इनामी है. इन सभी आरोपों में धनंजय सिंह में न्यायालय लखनऊ सीबीआई एंटीसिपेटरी बेल के लिए अर्जी दे रखी है.
बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह और पत्नी हैं करोड़पति,
उन्होंने लिखा कि इस अर्जी पर सुनवाई की तारीख 18 फरवरी 2022 की तिथि नियत की गई है. उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा जमानत आदेश पारित किया गया. उन्होंने चुनाव अधिकारी जौनपुर से अपील की है कि धनंजय सिंह को चुनाव लड़ने से रोक दिया जाए. उनका नामांकन रद्द कर दिया जाए और वह भी आरोप लगाया है कि धनंजय सिंह ने झूठा शपथ पत्र दाखिल किया है.