![](/wp-content/uploads/2021/09/IMG_20210908_222435-648x470.jpg)
खुशखबरी: प्रदेश के शिक्षामित्रों अनुदेशकों और रसोइयों की बढ़ेगी सैलरी
डेढ़ लाख शिक्षामित्रों को होगा फ़ायदा
लखनऊ: प्रदेश में आगामी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर प्राइमरी स्कूलों में तैनात करीब डेढ़ लाख से अधिक शिक्षामित्रों अनुदेशकों और रसोइयों का भी मासिक मानदेय बढ़ाने की तैयारी में जुट गई है सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक शिक्षामित्रों का मानदेय ₹1000 प्रति माह जबकि अनुदेशकों के मानदेय में 1000 से लेकर ₹500 तक की बढ़ोतरी की जा सकती है जिसको लेकर सुबह के मुखिया योगी आदित्यनाथ जल्द बैठक कर इस का ऐलान करेंगे।
आपको बता दें कि प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों में करीब डेढ़ लाख से अधिक शिक्षामित्र हैं जबकि 30 हजार की संख्या के आसपास अनुदेशकों और सभी स्कूलों में लगभग 3:30 लाख के आसपास रसोईया है
खास बात यह है कि वित्त विभाग से मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई है अब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जल्दी इस वृद्धि का ऐलान कर सकते हैं विभाग के उच्च पदाधिकारी की माने तो शिक्षामित्रों अनुदेशकों और रसोइयों को अक्टूबर माह से बढ़ा हुआ वेतन मिलना तय हो जाएगा।