
आईआरसीटीसी हैदराबाद में कई मंदिरों, ज्योतिर्लिंग, ऐतिहासिक धरोहरों और रामोजी राव फिल्म सिटी की यात्रा कराने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है। आईआरसीटीसी हैदराबाद की हवाई यात्रा के लिए 23 से 27 नवंबर तक पांच की दिनों की यात्रा कराएगा। जिसके लिए अलग-अलग पैकेज की कीमत निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़े :-वाराणसी : सीएम योगी कल सात जेटी का उद्घाटन और 8 का करेंगे शिलान्यास
हैदराबाद की हवाई यात्रा के लिए आईआरसीटीसी इस महीने के अंतिम सप्ताह के लिए पैकेज का ऐलान किया है। ये हवाई यात्रा 23 से 27 नवंबर तक 5 दिन और 4 रातों के लिए होगी। पैकेज में एक व्यक्ति के अकेले होटल रूम में रुकने पर 37 हजार का पैकेज है। वहीं दो व्यक्तियों पर 32500 व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 31500 रुपए का पैकेज है।