
मथुरा -काशी के लिए भी कानून बनाये सरकार- प्रवीण तोगड़िया
हिंदू धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम के पहले तोगड़िया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि
जौनपुर: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व एक बार फिर मथुरा और काशी का मुद्दा आगे आ गया है | बता दें कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के बाद मथुरा में भी श्री कृष्ण मंदिर बनाने की गूंज तेज हो चुकी है । इसी क्रम में हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने शहर के मां शारदा शक्तिपीठ में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान एक निजी होटल में आयोजित हिंदू धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम के पहले तोगड़िया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सत्ता में भारतीय जनता पार्टी है तो उसे मथुरा, काशी के लिए भी कानून बनाना चाहिए इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश और मंदिर तोड़ने वाली जिहादियों को मिट्टी में मिला देना चाहिए।
गौरतलब है कि यदि तीन तलाक के लिए कानून बन सकता है तो काशी मथुरा के लिए क्यों नहीं मुझे विश्वास है इस कानून को लाने से चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश को भाजपा में लाभ होगा सरकार को चाहिए कि संसद कानून में बनाएं और काशी विश्वनाथ का सम्मान करें।
तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर हिंदुओं के संघर्ष से बन रहा है या खुशी की बात है राम मंदिर बनाने के लिए हमारा प्रयास प्रभु राम के सामने क्यों ना कितना छोटा रहा हो लेकिन मंदिर बनता देख हमें खुशी हो रही है।