पर्यटकों के लिए कतर्निया घाट को 15 नवंबर से खोल दिया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। प्राकृतिक छटा को निहारने के साथ ही जंगली जीव देखना है तो 15 नवम्बर से पर्यटक कतर्नियाघाट आ सकते हैं। पर्यटकों के स्वागत के लिए वन विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।
ये भी पढ़े :- परिवार के साथ छुट्टी बिताने के लिए बेस्ट प्लेस है बाली, जानिए क्यों ?
कतर्नियाघाट का जंगल 551 वर्ग किमी में फैला हुआ है। देसी-विदेशी पर्यटकों को जंगल सफारी कराने के लिए कतर्निया तैयार हो रहा है। जंगल में स्वच्छंद विचरण कर रहे वन्यजीवों को देखने और प्रकृति के बीच रहने का समय नजदीक आ गया है। वन्यजीवों व पक्षियों को देखने के साथ जंगल सफारी का आनंद उठाना हो तो कतर्निया आ सकते हैं। 15 नवंबर को यह सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा।