
Good News! सेना भर्ती के परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज सेवा नि:शुल्क
Rajasthan: अजमेर में रविवार से भारतीय सेना की भर्ती एग्जाम होने जा रही है। इस एग्जाम में हर दिन 4 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी भाग लेंगे। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने इस परीक्षा को देखते हुए परीक्षार्थियों को आने जाने की फ्री सुविधा देने का एलान किया है।
रोडवेज CMD राजेश्वर सिंह ने बताया कि अन्य भर्तियों की परीक्षाओं और इंटरव्यू देने और वापस जाने के लिए फ्री सुविधा राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई है। इसी की पालना में यह सुविधा भारतीय सेना की परीक्षा में आ रहे परीक्षार्थिायों को भी मिलेगी।
परीक्षार्थियों को यात्रा के लिए सिर्फ प्रवेश पत्र दिखाना होगा और वह पूरे प्रदेश में कहीं से भी अजमेर के लिए यात्रा कर सकेंगे। राजस्थान राज्य पथ परिवहन विभाग का इंजीनियरिंग विभाग एक नया कारनामा करता दिखाई दे रहा है।
2 दशक पहले जो तकनीक प्रणाली बंद हो चुकी है अब उसे ही 20 साल बाद रोडवेज में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लांच किया जा रहा है। बात कर रहे हैं राजस्थान रोडवेज में CNG बसों की। राजस्थान रोडवेज ने बारां से नाहरगढ़ के लिए बस का संचालन किया है। यह रूट 53 किलोमीटर का है। इस रूट पर CNG किट लगाकर किशनगंज, भंवरगढ़, पारानिया होते हुए नाहरगढ़ तक चलाया गया है।
गौरतलब है कि इस तरह से CNG किट का लगाना वर्षों पहले बंद हो चुका है। ऐसे में निजी कंपनी के किट ट्रायल का मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है। कोटा में रोडवेज के एक कर्मचारी का कहना है कि जिस तरह से किट का ट्रायल किया जा रहा है। पुराने किट को राजस्थान रोडवेज में खापने की तैयारी है। जब पर्याप्त संख्या में CNG स्टेशन ही नहीं हैं और प्रदेश में दूरी ज्यादा है तो ऐसे में इस ईंधन का प्रयोग कितना किया जा सकता है।
बारां में CNG की आसान उपलब्धता को देखते हुए राजस्थान रोडवेज में यह किट लगाई गई है। जिस बस में यह किट लगाई है वह बीएस थर्ड श्रेणी की है। एक बार सीएनजी भरने के बाद यह 250 किलोमीटर तक चलेगी।
एक बस में CNG का खर्चा 3 लाख 50 हजार रुपये आया है। पायलट प्रोजेक्ट में एक निजी कंपनी द्वारा इस बस में मुफ्त सीएनजी किट लगाई गई है। सीएनजी डीजल की तुलना में 40 प्रतिशत तक सस्ता है।