India Rise Special

खुशखबरी! मेडिकल छात्रों की ट्यूशन फीस माफ करने की तैयारी में गहलोत सरकार

रियायत और अत्यंत पिछड़ा वर्ग वर्ग श्रेणी में आने वाले छात्रों को सुविधा दी जाएगी।

जयपुर: इस साल के अंत में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 2024 में लोकसभा चुनाव भी प्रस्तावित है। लोकसभा चुनाव के देख चलते हैं राजस्थान का विधानसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण हो गया है चुनाव को देखते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार ने अभी से ही उठापटक चालू कर दी है। बता दें कि गहलोत सरकार ने राजस्थान में मेडिकल कॉलेज के छात्रों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गहलोत सरकार ने मेडिकल छात्रों की ट्यूशन फीस माफ करने का प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेजा है। बताया नहीं कि कैबिनेट की स्वीकृति मिलते ही से लागू किया जा सकता हालांकि या रियायत और अत्यंत पिछड़ा वर्ग वर्ग श्रेणी में आने वाले छात्रों को सुविधा दी जाएगी।

सार्वजनिक और निजी क्षेत्र को तालमेल के साथ काम करने की जरूरत- पीएम मोदी

जानकारी के अनुसार ट्यूशन फीस माफी की सुविधा सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रों को ही मिलेगी। कॉलेज के छात्रों में एबीसीडी के नॉन क्रीमी लेयर छात्रों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। बताया कि मंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को अनुमोदन के लिए रखा जाएगा विचार-विमर्श के बाद इसका फैसला लिया जाएगा।

गोदावरी पिछले दिनों गुर्जर संगठनों ने एससी एसटी ओबीसी और महिलाओं की तर्ज पर एमबीसी को पिया छोड़ देने की मांग की थी। कहा जा रहा है कि किसी भी परिवार की सालाना आय ₹800000 से कम है तो उस परिवार को नॉन क्रीमी लेयर की श्रेणी में रखा जाता है। और एमबीसी वर्ग के छात्रों को मिलेगी जो नॉन क्रीमी लेयर की श्रेणी में आते हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: