Trending

पर्यटकों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शुरू होगी ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग

ऋषिकेश :  उत्तराखंड में मानसून की गति धीमी होने के साथ ही अब गंगा का स्तर भी अब खतरे से बाहर हो गया है। इसके साथ ही ऋषिकेश में एक सितम्बर से रिवर राफ्टिंग की शुरुआत किये जाने का फैसला लिया गया है। अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में जिला स्तरीय तकनीकी समिति सभी पहलुओं की जांच करेगी।

ये भी पढ़े :- उत्तराखंड के पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी हुए कोरोना संक्रमित, देहरादून में किया गया होम आइसोलेट

एक सितंबर से जारी होगा परमिट 

मानसून के आगमन के साथ ही ऋषिकेश में गंगा का स्तर खतरे के निशान के उपर पहुँच जाता है, ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए 30 जून से 31 अगस्त तक पर्यटन विभाग द्वारा रिवर राफ्टिंग पर रोक लगा दी जाती है। विभाग की ओर से नए परमिट एक सितंबर से जारी किए जाते हैं।

वीकेंड पर यहां लगती है अत्यधिक भीड़

हेंवल घाटी क्षेत्र गरुड़चट्टी, रत्तापानी, मोहनचट्टी, बैरागढ़, तपोवन के क्यार्की, घुघतानी, पाथौं आदि जगहों पर पर्यटकों से गुलजार कैंपों में इन दिनों गिने चुने सैलानी ही नजर आ रहे हैं। 30 जून तक यहां के सभी कैंप रिजॉर्ट और होटल राफ्टिंग के लिए यहां आने वाले पर्यटकों से पैक रहते हैं। सप्ताहांत पर यहां अत्यधिक भीड़ लगती आई है।

ये भी पढ़े :- CM नीतीश कुमार के विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, वजह जान रह जाएंगे दंग

सब कुछ सामान्य रहा तो शुरू होगी राफ्टिंग

केएस नेगी (जिला साहसिक खेल अधिकारी, टिहरी गढ़वाल) ने कहा कि, ”एक सितंबर से पर्यटन विभाग मुनिकीरेती-कौड़ियाला इको टूरिज्म जोन में राफ्टिंग के परमिट जारी करता है। उससे पहले उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड  की जिला स्तर की तकनीकी समिति गंगा के जलस्तर और अन्य हालात की रिपोर्ट तैयार करती है। ”

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: