Trending

अच्छी खबर : आइसीएसई शुरू करने जा रहा बेहतरीन पहल, अब 12 वीं में फेल हुए छात्र इस तरह से सकेंगे पास

पटना । बिहार के 12 वीं में असफल रहे विद्यार्थियों को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। इंडियन सर्टिफिकेट आफ स्कूल एग्जाम (आइसीएसई) द्वारा शुरू की जाने वाली बेहतरीन पहल के चलते अब फेल छात्रों को पास होने का एक और मौक़ा दिया जाएगा। इसकी जानकारी साझा करते हुए आइसीएसई बताया कि, इस बार परीक्षा में असफल हुए छात्र वर्ष 2023 में होने वाली परीक्षा में बैठ सकते हैं।

ये भी पढ़े :- राजधानी दिल्ली में बढ़ा डेंगू का खतरा, सामने आए संक्रमण के इतने मामले

जानिये कर सकेगे आवेदन ? 

इसके लिए नियमित उपस्थिति वाले विद्यार्थियों से आइसीएसई ने आवेदन मांगा है। इस बाबत पूरी जानकारी आइसीएसई के वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। फेल अभ्यर्थी 31 अगस्त तक आवेदन दे सकते हैं। जिन विद्यार्थियों के पास उपस्थिति नहीं है, उन्हें 30 सितंबर तक बिना विलंब शुल्क के आनलाइन आवेदन करना है, जबकि ऐसे छात्र-छात्राओं से एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन 15 अक्टूबर तक लिए जाएंगे।

रिजल्ट में सुधार के लिए 31 तक करें आवेदन
नए सिलेबस के अनुसार होगी वर्ष 2023 की परीक्षा
अंक सुधार के लिए 31 तक आवेदन

आइसीएसई के वैसे छात्र जिन्हें प्रमाण पत्र मिल गया है, लेकिन अंक व ग्रेड में सुधार चाहते हैं, वह आवेदन कर सकते है। वे भी 2023 की परीक्षा में शामिल होकर ग्रेड को सुधार सकते हैैं। ऐसे छात्रों को 31 अगस्त तक आवेदन करना है। साथ ही वैसे अभ्यर्थी जो परीक्षा में अनुपस्थित हो गए है, उन्हें 30 सितंबर तक आवेदन देने हैं। 15 अक्टूबर 2022 तक विलंब शुल्क एक हजार रुपए के साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी सीआइएसई करियर पोर्टल पर आवेदन भेज सकते हैं।

ये भी पढ़े :- कोरोना संक्रमित हुए बिहार सीएम नीतीश कुमार, किया गया होम आइसोलेट

इस महीने में होगी परीक्षा 

परीक्षा कार्यक्रम जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जो अभ्यर्थी 2023 की परीक्षा में बैठना चाहते हैं, उन्हें नए सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी करनी होगी। इसका पूरा पैटर्न वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: