खुशखबरी ! यूपी के हर जिले में बनेगा डेटा सेंटर,सरकार ने साइन किया MoU
इस दौरान अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार भी मौजूद रहे।
13500 करोड़ के डाटा सेंटर के निवेश को लेकर एमओयू साइन किया
सरकार और VueNow Infotech PVT LTD के बीच एमओयू साइन
लखनऊ : उत्तर प्रदेश (up) की योगी सरकार( yogi government) सूबे के हर जिले में डेटा सेंटर ( data centre) स्थापित करेगी। यूपी में दुनिया का सबसे सबसे बड़ा डेटा सेंटर का नेटवर्क स्थापित किए जाने की तैयारी है। जिसके लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की उपस्थिति में एमओयू साइन किया गया है। इस दौरान अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार भी मौजूद रहे।
यूपी में 13500 करोड़ के डाटा सेंटर के निवेश को लेकर एमओयू साइन किया गया है। यूपी के 75 जिलों में 750 डाटा केंद्र स्थापित करने की योजना पर सरकार काम कर रही है। योगी सरकार और VueNow Infotech PVT LTD के बीच एमओयू को साइन किया गया है।
डेटा सेंटर के निर्माण में 13 हजार 500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। VueNow Infotech PVT LTD प्रदेश के सभी जनपदों में एज डेटा सेण्टर के लिये इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगी |