खुशखबरी ! रेलवे कर्मचारियों को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, बोनस और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए वन टाइम ग्रांट मंजूर…
नेशनल डेस्क : रेलवे कर्मचारियों(railway employe) के लिए सरकार ने बोनस का एलान कर दिया है। साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए वन टाइम ग्रांट मंजूर किया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर(Anurag Thakur) ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि, दुनिया भर में रसोई गैस की कीमतें बढ़ रही हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की तेल मार्केटिंग कंपनियों को 22,000 करोड़ रुपये का एकमुश्त अनुदान दिया गया है।
ये भी पढ़े :- Mulayam Singh death : शुद्धि संस्कार में शामिल हो सीएम नीतीश कुमार ने परिवार को बंधाया ढांढस, ट्वीट कर कही ये बात
वहीं पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों का देश के नागिरकों पर बोझ ना पड़े इसलिए भी ये फैसला लिया गया है। इसके अलावा रेलवे के 11.27 लाख कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रुपये का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा। यह 78 दिनों का बोनस होगा। और इसकी अधिकतम सीमा 17,951 रुपये होगी।