Trending
खुशखबरी ! उत्तराखंड और नेपाल के बीच शुरू होगी हवाई सेवा, सरकार ने जारी किये ये निर्देश
ये भी पढ़े :- Uttarakhand : मन्दिर में लड़की छेड़ने वाले बयान पर बदले भाजपा नेता दुष्यंत गौतम, कही ये बात …
इस बार उत्तराखंड से श्रीराम बारात शुरू होगी, जो नेपाल के जनकपुरी तक जाएगी। 22 नवंबर को बारात देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर से शुरू होगी। लखनऊ होते हुए 28 नवंबर को जनकपुरी पहुंचेगी। महाराज ने बताया कि इसकी तैयारियां की जा रही हैं। महाराज ने कहा कि प्रदेश में एस्ट्रो टूरिज्म की अपार संभावना को देखते हुए प्रदेश के रिजार्ट और हट में स्टार गेजिंग की व्यवस्था की जाएगी। उत्तराखंड आने वाले देश-विदेश के पर्यटक जल्द ही यहां के रिजार्ट और हट से स्टार गेजिंग देख सकेंगे।