
कांवड़ यात्रा के लिए जा रहे है जरुर कर ले ये काम, वरना करना पड़ सकता है दिक्कतों का सामना
हिसार : उत्तराखंड सरकार(Government of Uttarakhand) ने भले ही दो सालों बाद कांवड़ यात्रा(kanwar yatra) को हरी झंडी दिखा दी हा, लेकिन इसको लेकर सरकार बहुत सारे दिशा – निर्देश भी जारी कर रही है. ताकि यह यात्रा अच्छे से बिना किसी रुकावट के सम्पन्न हो सके. पुलिस अधीक्षक हिसार लोकेंद्र सिंह ने कहा है कि, ”कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जाने वाले शिव भक्तों के पंजीकरण के लिए उत्तराखंड पुलिस ने वेबसाइट जारी की है।उत्तराखंड पुलिस(Uttarakhand Police) ने कांवड़ियों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए यात्रा पर आने से पहले पंजीकरण कर लें।”
ये भी पढ़े :- तेजप्रताप को उत्तर प्रदेश पुलिज़ ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला?
दरअसल, कांवड़ यात्रा में भरी संख्या में शिव भक्त दर्शन के लिए धर्मनगरी पहुंचने वाले है. इसके लिए ऋषिकेश समेत केदारनाथ व बदरीनाथ धाम की यात्रा पर भी जाते हैं . इसके साथ ही यात्री नीलकंठ महादेव मंदिर में भी दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. कोरोना महामारी की वजह से बीते दो वर्षों कांवड़ यात्रा को बैन कर दिया गया था. लेकिन इस बार हालत सामान्य होने की वजह से उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा से प्रतिबन्ध को हटा दिया है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उत्तराखंड में कावड़ यात्रा पर जाने के उत्तराखंड पुलिस ने https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया है। असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस ने यह खास व्यवस्था बनाई है। आमजन को पंजीकरण करने के लिए तीन आसान स्टेप अपनाने है
ये होगी प्रक्रिया
1. दिए गए https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad par क्लिक करेगे।
2. लिंक खुलने के बाद मोबाइल नंबर अंकित करना होगा, जिसमे ओटीपी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
3. अपना नाम, पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, घर का पता, हरिद्वार जाने और वापस आने की तिथि, अगर ग्रुप में जाना है तो ग्रुप में सदस्यों की संख्या, यदि वाहन से जा रहे है तो वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर भी अंकित करना होगा।
4. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको जो नंबर मिलेगा वही आपका रजिस्ट्रेशन नंबर होगा।
ये भी पढ़े :- ”राज्यों से विकास से राष्ट्र का विकास, यही हमारी सरकार की मंशा” – पीएम मोदी
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि, ”इस वर्ष यह कावड मेला दिनांक 14.07.2022 से दिनांक 26.07.2022 तक चलेगा । इस दौरान हरिद्वार व नीलकण्ठ से पैदल / डाक कावड लेकर चले कावडिये हिसार जिला के अन्तर्गत विभिन्न मार्गों से होते हुए अपने गन्तव्य तक पहुंचते हैं। अतः जो भी श्रद्धालु कावड़ लेने के लिए हरिद्वार जाने वाले है वो उत्तराखंड पुलिस के दिए गए उपरोक्त लिंक पर रजिस्ट्रेशन जरूर करवा ले। ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।”