
Goa Election Result 2022: गोवा में मतगणना जारी, रूझानों में कांग्रेस आगे
गोवा में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के लिए हुए गिनती आज शुरू हो चुकी है। गोवा में सत्ता की कुर्सी पर काबिज बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है। जबकि विपक्षी दल कांग्रेस को वापसी की उम्मीद है।
40 सीटों के लिए 302 उम्मीदवारों ने लड़ा चुनाव
बता दें कि, गोवा में दो प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के अलावा टीएमसी और आप के जैसे छोटे और क्षेत्रीय संगठनों की मौजूदगी के कारण विधानसभा की 40 सीटों के लिए 302 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। जिसमें बहुकोणीय मुकाबला देखा गया।
राज्य में बनाए गए दो मतगणना केंद्र
चुनाव अधिकारियों ने मडगांव में दामोदर कॉलेज और पणजी के अल्टिन्हो में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल बनाए हैं। क्रमशः उत्तरी गोवा जिले और दक्षिण गोवा जिले में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना हो रही है। अधिकतर एग्जिट पोल ने गोवा में खंडित जनादेश का अनुमान जताया है। जिससे राजनीतिक दलों को मतगणना के बाद के हालात को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति तैयार करनी पड़ी है।
क्यूपेम विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस आगे
गोवा में क्यूपेम विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता अल्टोन डी’कोस्टा आगे चल रहे हैं। वहीं, भाजपा के चंद्रकांत कावलेकर पीछे चल रहे हैं। बता दें कि, गोवा में 40 में से 17 सीटों के रुझान आ चुके हैं। बीजेपी 8, कांग्रेस 4, टीएमसी 1 और अन्य 4 सीटों पर आगे है। भाजपा नेता और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पीछे चल रहे हैं।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने की पूजा-अर्चना
गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों की गिनती शुरू हो गई है। इस बाची गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने श्री दत्ता मंदिर में पूजा-अर्चना की। और आर्शीवाद लिया।
भाजपा को एमजीपी का समर्थन मिलने की उम्मीद: फडणवीस
गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि, उनकी पार्टी को महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी का समर्थन मिलने का पूरा भरोसा है। क्योंकि दोनों ही पार्टियां समान विचारधारा वाली हैं। भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी ने कहा कि, उनकी पार्टी को गोवा में पूर्ण बहुमत मिलेगा। फडणवीस ने कहा कि भाजपा की जीत सभी समान विचारधारा वाली ताकतों को साथ ले आएगी।