
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छोटे दलों के साथ गठबंधन करके 125 सीट जीतने वाले अखिलेश यादव को समाजवादी दल का नेता चुना गया है। वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक में शिवपाल सिंह यादव को ना आमंत्रित किए जाने से चाचा शिवपाल सिंह यादव अखिलेश यादव से बेहद नाराज जिसके चलते आज गठबंधन के पदाधिकारियों की बैठक में हुआ नहीं आए।
गौरतलब है कि आज समाजवादी पार्टी में गठबंधन के विधायकों की शाम 5:00 बजे बैठक बुलाई गई थी इसके लिए अखिलेश यादव ने पत्र लिखकर गठबंधन के जीते हुए सभी प्रत्याशियों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन शिवपाल सिंह यादव बैठक में नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव के साथ-साथ कौशांबी से मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव रहने वाली पल्लवी पटेल भी नहीं पहुंचे लेकिन उनके स्थान पर पंकज निरंजन शामिल हुए। पल्लवी पटेल अपना दल कमरा वादी की नेता है लेकिन उन्होंने सिराथू से समाजवादी पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लड़ा था।
इतना ही नहीं अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं शिवपाल सिंह यादव ने अभी तक विधानसभा सदस्य पद की शपथ नहीं ली। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं की बैठक में ना बुलाए जाने से नाराज शिवपाल सिंह यादव ने पहले ही तय कर लिया था कि वह गठबंधन के विधायकों की बैठक में शामिल नहीं होंगे उनको बैठक के लिए पत्र भी भेजा गया है लेकिन समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का समाजवादी पार्टी सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे इसलिए उनको तो समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक में बुलाया जाना चाहिए था।