लखनऊ: घने कोहरे के चलते मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी।
यूपी: पंजाब, हरियाणा से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक बीती सुबह घना कोहरा छाया रहा। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में अगले 24 घंटों में घना कोहरा छाया रह सकता है। इसको देखते हुए यूपी में मौसम विभाग ने 24 दिसंबर तक के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
बड़ी खबर: मुख्यमंत्री ने मंच से किया अधिकारियों को निलम्बित, हाईकोर्ट ने लगा दी रोक
बात करें हिल स्टेशन कश्मीर की तो यहां चिल्लई कलां शुरू हो गया है यानि कि यहां जलाशय और नदी-नाले जमने लगे हैं। वहीं दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आईक्यू में तो कुछ सुधार हुआ है, लेकिन सुबह के समय ज्यादा कोहरा होने की वजह से रेल और सड़क यातायात बाधित हुआ है और कई ट्रेनें देर से चल रही हैं।