दिल्ली में शौच के लिए गई बच्ची भूमिगत टैंक में गिरी, हुई दर्दनाक मौत
दिल्ली। दिल्ली के कापसहेड़ा थाना क्षेत्र में शौच जाते समय भूमिगत गढ्ढे में गिर गयी। जिसकी वजह से बच्ची की बेहद दर्दनाक मौत हुई है। बताया जा रहा है जिस टैंक में बच्ची गिरी उसके ढक्कन खुला हुआ था।
बच्ची के परिजन बताते है कि जिस टैंक में बच्ची गिरी , उसके मकान मालिक से काफी दिनों से इसे बंद कर करने को कह रहे थे। लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया । इसके अलावा मकान मालिक द्वारा पीड़ित परिवार पर दबाव भी बनाया गया कि वे पुलिस से शिकायत न करें। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह घटना 30 अक्टूबर की सुबह हुई थी । उस दिन रुखसार पुत्री राज खान शौच के लिए गई थी। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो उसके माता पिता को संदेह हुआ। जब रुखसार काफी देर नहीं आई तो उसके माता पिता ने तलाशी शुरू कर दी। काफी घंटे की ढूंढने के बाद राज ने देखा कि शौचालय के पास के टैंक में रुखसार की चप्पल तैर रही थी।
11 फिट गहरे टैंक के पानी को राज और आस पास के लोग मिलकर खाली करने में लग गए। इसी बीच मकान मालिक आ पहुंचा । टैंक का जब पानी कम हुआ तो बच्ची का शव नजर आया। इसके बाद मकान मालिक ने वहां से सबको हटा कर पीड़ित परिवार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। मकान मालिक ने सभी को वहां से भेजकर पीड़ित पर दबाव बनाने लगा कि पुलिस को कुछ नहीं बताना है। उसने कहा कि तुम्हारी बेटी का अंतिम संस्कार कर्म फार्म हाउस में कर दिया जाएगा। जो भी खर्चा होगा, मैं देख लूंगा।