
दिल्ली : बच्ची से मस्जिद में रेप का आरोप, गाजियाबाद से इमाम हुए गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली में 12 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां मस्जिद के इमाम पर रेप का आरोप लगा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी इमाम को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। जानकारी सामने आई है कि आरोपी इमाम गाजियाबाद के लोनी में था। कहा जा रहा है कि बीते 30 मई की रात 11:00 बजे हर्ष विहार थाने की पुलिस को एक नाबालिक के साथ मस्जिद के अंदर रेप की वारदात की जानकारी मिली थी ।

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि इलाके में जेबा मस्जिद के बाहर भीड़ लगी हुई थी नाबालिक का परिवार मस्जिद के इमाम मौलाना पर सेक्सुअल असोल्ट का आरोप लगा रहा था, इसके बाद नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया वहीं इस मामले में दिल्ली महिला आयोग के काउंसलिंग टीम ने नाबालिग की काउंसलिंग की और दिल्ली पुलिस ने धारा 376 पास्को एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली और जांच करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़े : दिल्ली में इस हफ्ते खुशनुमा रहेगा मौसम, क्या हो गई है मानसून की दस्तक?
गुमनाम था मस्जिद का मौलाना
जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को पता लगा कि मस्जिद के आसपास के लोगों को ना तो मौलाना का पूरा नाम पता था और ना ही किसी के पास मौलाना की कोई तस्वीर थी दिल्ली पुलिस ने आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें मौलाना की तस्वीर मिल पाई गई, वही आगे की कार्यवाही दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी से मिली फुटेज के आधार पर की, पुलिस ने मुखबिरओ को अलर्ट कर दिया जिसके बाद मौलाना की लोकेशन गाजियाबाद के लोनी इलाके में पाई गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।