Sports
Trending

क्रिकेट अंपायर कैसे बनें, यहां जानें पूरी जानकारी 

भारत में क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय खेल है, इस खेल को आसानी से गलियों में खेलते हुए देखा जा सकता है | क्रिकेट में करियर बनाने के लिए लोग वर्षों तक मेहनत करते है, जिसके बाद ही उनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में होता है | क्रिकेट में खिलाडियों के अतिरिक्त अम्पायर भी होता है, जिसका निर्णय सर्वमान्य रहता है | क्रिकेट अंपायर के एक निर्णय पर ही खेल की जीत और हार निर्धारित रहती है |

इस पेज पर क्रिकेट अंपायर (Umpire) कैसे बने, सैलरी, योग्यता के विषय में बताया जा रहा है |क्रिकेट अंपायर (Umpire) कैसे बने ?प्रोफेशनल क्रिकेट अंपायर बनने के लिए आपको क्रिकेट के विषय में पूरी जानकारी होनी चाहिए इसके नियमों के बारे में अच्छी जानकारी रखने वाले व्यक्तियों को ही क्रिकेट अंपायर (Umpire) के लिए चयन किया जाता है | 

क्रिकेट अंपायर के लिए स्टेट लेवल  क्रिकेट बोर्ड लिखित परीक्षा का आयोजन करता है | यदि आप स्टेट लेवल क्रिकेट बोर्ड लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते है और आपके पास रण जी लेवल पर क्रिकेट अंपायर का पांच वर्षों का अनुभव है, तो आप BCCI द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग ले सकते है |

अगर आप इसमें भी अच्छा प्रदर्शन करते है, तो आपको BCCI के पैनल में चुन लिया जाता हैं और BCCI आपको स्वयं मुख्य परीक्षा के लिए ट्रेनिंग प्रोवाइड करवाता है | इस ट्रेनिंग के बाद आपको नेशनल लेवल पर आयोजित होने वाले मैचों में अम्पायरिंग करने का अवसर प्रदान किया जाता है | अगर आप इसमें अच्छा प्रदर्शन करते है और आप के द्वारा लिए गए निर्णय सर्वमान्य रहते है, तो फिर आपको इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग करने का अवसर प्रदान किया जाता है |

क्या करना होता है क्रिकेट अंपायर को?: 

क्रिकेट अंपायर सुबह 9 बजे क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचते हैं और सुबह 10 बजे टीम के अधिकारियों से पिच की तैयारियों के बारे में बातचीत करते हैं। इसके बाद 11 बजे सुबह मैदान में एक चक्कर लगाकर घोषणा करते हैं कि खेल कितने बजे शुरू होगा और कितने बजे खत्म। इसके अलावा खेल शुरू होने के साथ अंपायर खिलाड़ी के आउट होने, छक्के, चौके, वाइड/नो बॉल, आदि की जानकारी विभिन्न इशारों से देते हैं। इसके अलावा अगर खिलाड़ी को रौशनी से समस्या हो रही होती है तो वह इस संबंध में स्क्वेयर लेग अंपायर से बातचीत करता है। क्रिकेट अंपायर को हर राष्ट्रीय स्तर के मैचों में प्रति मैच के आधार पर 10000 रुपए दिए जाते हैं। वहीं लोकल व कॉर्पोरेट मैचों में 800 रुपए प्रति दिन के आधार पर रुपए दिए जाते हैं।

अंपायर बनने के लिए योग्यता:

1. अंपायर बनने के लिए क्रिकेट के 42 नियमों को जानना आवश्यक है।
2. खेल की बेहतरीन समझ होनी चाहिए।
3. एक अच्छा व्यवस्थापक होना चाहिए जो मैदान में हर बिगड़ती बात को आराम से संभाल सके।
4. साथ ही किसी भी परिस्थिति में शांत रहने वाला होना चाहिए। गुस्सैल व्यक्ति अंपायर नहीं बन सकता।

क्रिकेट Umpire बनने के लिए आपको क्रिकेट राज्य स्तर बोर्ड द्वारा समय समय पर लिखित परीक्षाएं शुरू की जाती हैं। अगर आप इस परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आप BCCI परीक्षा देने के लिए क्वालीफाई हो जाते हैं। और क्रिकेट राज्य स्तर बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद आपको BCCI द्वारा लिखित परीक्षा पास करनी होती हैं। अगर आप BCCI परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपको BCCI के Panel में चुन लिया जाता हैं और आपको राज्य स्तर के लिए अंपायर बनने का मौका मिलता हैं अगर आपकी अंपायरिंग राज्य स्तर के अंपायर में सही हो रही हैं तो BCCI आपको अंतरराष्टीय क्रिकेट में अंपायर बनने के लिए चुन सकता हैं। और आप अंतरराष्टीय स्तर पर अंपायरिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : स्पोर्ट्स कमेंटेटर कैसे बनें, यहां जानें आसान टिप्स 

हम आपको बता दे कि क्रिकेट अंपायर बनने के लिए इंडिया में किसी भी प्रकार की कोई कोचिंग क्लास नही होती हैं। अगर आप क्रिकेट राज्य स्तर बोर्ड की परीक्षा में पास हो जाते हैं तो BCCI आपको खुद मुख्य परीक्षा के लिए आपको कोचिंग ट्रेडिंग फ्री प्रोवाइड करवाएगा।

कैसे बन सकते हैं अंपायर?:

 अंपायर बनने के लिए राज्य स्तरीय स्पोर्ट बॉडियों द्वारा समय-समय पर प्रायोगिक व लिखित परिक्षाएं आयोजित की जाती हैं। अगर व्यक्ति इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाता है तब वह बीसीसीआई के द्वारा आयोजित की जाने वाली अंपायरिंग परीक्षा में बैठने के लिए योग्य माना जाता है। अगर व्यक्ति इस दूसरे स्तर की परीक्षा को पास कर लेता है तो उसे बीसीसीआई पैनल के लिए चुन लिया जाता है और कुछ दिनों तक राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करने के बाद व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करने का मौका दिया जाता है।

अंपायर बनने के क्या हैं फायदे-घाटे?:
– अगर आप राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायर बनते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
– अंपायरिंग बहुत सम्मान वाली नौकरी है। यहां तक की सेलीब्रिटी क्रिकेटर भी आपको ‘सर’ कहकर बुलाते हैं।
– क्रिकेट जगत में दिन ब दिन जिस प्रकार से तकनीकि का इस्तेमाल हो रहा है उससे यह महसूस होता है कि भविष्य में शायद मानव अंपायर की जरूरत खत्म हो जाए।
– कभी-कभार अगर आपने एक बड़े खिलाड़ी को गलती से आउट दे दिया तो आपको दर्शकों की फजीहत का भी सामना करना पड़ सकता है, लेकिन ऐसे समय में आपको शांत रहने की जरूरत होती है। अंपायर बनने के लिए क्रिकेट की अच्छी जानकारी होना अति-आवश्यक है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: