
Delhi
जहाँगीरापुरी हिंसा : सांप्रदायिक हिंसा से जल रही दिल्ली को बचा नहीं सके अमित शाह – NCP अध्यक्ष शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी NCP अध्यक्ष शरद पवार ने दिल्ली के सांप्रदायिक हिंसा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि, अमित शाह दिल्ली की सांप्रदायिक दंगों से रक्षा नहीं कर सके।
बता दें कि पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एनसीपी की रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में हुई हिंसा को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि, “कुछ दिन पहले दिल्ली सांप्रदायिक हिंसा की वजह से जल रही थी। दिल्ली राज्य को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नियंत्रित करते हैं, लेकिन वहां की पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आती है जिसको अमित शाह देखते हैं। अमित शाह शहर को सांप्रदायिक हिंसा से बचाने में असफल रहे।”