
गोरखपुर: आज 955 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा देंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्यांग बच्चों को उपकरण भी बाटेंगे
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर अपने गृह जनपद गोरखपुर में 955 करोड़ की परिजनों की सौगात देंगे। इनमें 933 करोड़ की परियोजनाएं गोरखपुर विकास प्राधिकरण जबकि 22 करोड़ की 22 अन्य परियोजनाएं लोक निर्माण विभाग व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से जुड़ी है। गोरखपुर स्थित महान दिग्विजय नाथ पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडल भर के दिव्यांग छात्रों को उपकरण भी बाटेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सम्मेलन में शामिल होने के बाद दिग्विजय नाथ पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होकर लोकार्पण शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री जीडीए की 316.37 करोड रुपए की परियोजना तथा त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत स्वीकृत 103.57 करोड पहला कट की ढाई सूचनाओं का शिलान्यास करेंगे।
गौरतलब है कि डिवीजन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिव्यांग बच्चों को उपकरण भी बाटेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गोरखपुर मंडल के 400 से अधिक दृष्टिबाधित बच्चों को अनुकूलित टेबलेट देंगे वही गोरखपुर जिले के पूर्ण श्रवण बाधित 316 बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान करेंगे दोनों योजनाओं के 10 बच्चों को मुख्यमंत्री अपने हाथों से उपकरण बाटेंगे वही ढाई सौ से अधिक मानसिक बीमार बच्चों को है मार्केट का वितरण करेंगे।