
नई दिल्ली: कोरोना का प्रकोप झेलने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है। अमेरिका समेत दुनिया भर के देशों ने इसे दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी करार दिया है। एजेंसी ने भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटाकर 8.8 फीसद कर दिया है जो कि देश के लिए चिंताजनक है।
UP Budget 2022: यह बजट प्रदेश में रोजगार के लिए मील का पत्थर साबित होगा- अनुप्रिया पटेल
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस की ताजा रिपोर्ट ने देश में बढ़ती महंगाई को बेहद चिंताजनक करार दिया। बता दें कि विशेषज्ञों ने साल 2022 के लिए भारतीय जीडीपी ग्रोथ कौन मांग घट आते हुए 9.1 से घटाकर 8.8 फीसद कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार जारी है और लगाता बढ़ोतरी हो रही है लेकिन महंगाई में लगातार हो रही सफाई सुधार को प्रभावित कर रहा है। आपको बता दें कि मूडीज सर्विस ने पहले भारतीय रिजर्व, वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ, एडीपी और यूबीएस रिपोर्ट जारी कर अपने पूर्व अनुमानों में कटौती की थी।
बड़ी खबर: दिल्ली के नए उपराज्यपाल बने विनय कुमार सक्सेना, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ
भारतीय स्टेट बैंक ने जारी अपनी शोध रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2022 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 8.2 से बढ़कर 8.5 फीसद के बीच रहने की उम्मीद है। एसबीआई के आर्थिक अनुसंधान विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अनिश्चितता है चौथी तिमाही में जीडीपी के आंकड़े को प्रभावित कर रही हैं। हालांकि सरकार 31 मई 2022 के वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी करेगी।
इस रिपोर्ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जी 20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। भारत में स्टार्टअप के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराया और कई अन्य उपलब्धियां हासिल की है। हैदराबाद में इंडियन स्कूल आफ बिजनेस के स्नातक छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश ने रिकॉर्ड मात्रा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हासिल किया है जिसके चलते हैं भारत इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के मामले में दूसरे स्थान पर है। वहीं भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप परिवेश है।