Trending

Gandhi Jayanti 2022: उत्तराखंड सीएम धामी बापू और शास्त्री को किया याद, पुष्प अर्पित का दी श्रद्धांजलि

देहरादून :  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उत्तराखंड के सीएम धामी(CM Dhami) ने देहरादून के गांधी पार्क में उनकी मूर्ति पर पुष्पांजली कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा,  ”गांधी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया। भारत को आजादी दिलाने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि,  ”हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी। इस अवसर पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट उपस्थित रहे। ”

इसके साथ ही महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री(Lal Bahadur Shastri) की जयंती पर विधानसभा भवन देहरादून में अयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी कार्मिकों ने रामधुन भी गाई।
ये भी पढ़े :- ….तो अब से बंगाल में बीजेपी नहीं करेंगी दुर्गा पूजा का आयोजन, जानिए क्या है वजह ..

इस अवसर पर बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी(Ritu Khanduri) ने कहा कि, ”आज पूरा देश दो महान विभूतियों की जयंती मना रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अहिंसक आंदोलन किया। उन्होंने अंहिसा के सिद्धान्त पर जनता को नागरिक अधिकारों एवं स्वतंत्रता के प्रति आंदोलन के लिए प्रेरित किया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया और भारतीय सेना और किसानों की मजबूती के लिए कार्य किया। देश के स्वतंत्रता संग्राम और नवभारत के निर्माण में शास्त्री जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।” 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: