
यूक्रेन में फंसे पंजाब के एमबीबीएस छात्र की ब्रेन हैमरेज से मौत
यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे पंजाब के एक छात्र की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई। युवक का नाम चंदन जिंदल है और वह बरनाला का रहने वाला है।
बर्नला के जाने-माने परोपकारी शिशन कुमार जिंदल के बेटे चंदन जिंदल यूक्रेन के वेनिस में नेशनल पिरोगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी में 2018 से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। 2 फरवरी की रात को उन्हें अचानक दौरा पड़ा और वह कोमा में चले गए। 4 फरवरी को डॉक्टरों ने उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया।
चंदन जिंदल की 2 मार्च को यूक्रेन में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। यह खबर बरनाला पहुंचते ही शहर में मातम का माहौल हो गया। 7 फरवरी को, उनके पिता शिशन कुमार जिंदल और चाची कृष्ण कुमार जिंदल अपने इकलौते बच्चे की देखभाल के लिए यूक्रेन गए, जब अचानक युद्ध छिड़ गया। ताया कृष्ण कुमार जिंदल एक मार्च की रात बरनाला लौटे थे। हालांकि, पिता शिशन कुमार जिंदल अभी भी बच्चे के इलाज में फंसे हुए थे।