इस माह से 12 से 17 वर्ष तक के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, राजस्थान में शुरू हुई तैयारियां
राजस्थान । दिसम्बर माह से राजस्थान में 12 से 17 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन होना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के 10 लाख किशोर – किशोरियों को चिन्हित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की स्टेट लेवल की टीम को केंद्र सरकार की स्वास्थ्य विभाग टीम ने प्रशिक्षित किया है। अब शीघ्र ही केंद्र सरकार की नए दिशा निर्देश जारी होते हुए भी स्टेट में नर्सिंग स्टाफ, एएनएम समेत वैक्सीनेशन करने वाली टीम को ट्रेनिंग दी जाएगी।
वही बच्चे को इंजेक्शन नहीं बल्कि स्पेशल जेट मशीन से टिका लगाए जाने की व्यवस्था की गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीए) ने जायडस कैडिला कंपनी की बनाई वैक्सीन को आपातकाल उपयोग की मंजूरी दे दी है। बच्चों का वैक्सीनेशन दिसम्बर से शुरू किया जाना है। इस तैयारियों में कितनी मात्रा में लगेगी वैक्सीन, दूसरी डोज में कितनी दूरी रखी जायेगी, ये सब तय किया जाएगा।
प्रदेश स्वास्थ्य निदेशालय में टीकाकरण परियोजना के निदेशक डॉ. रघुराज सिंह द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि, ” हमारी सभी तैयारियां पूरी हैं। यहां तक की हेल्थ सेंटर के अलावा प्रदेश की स्कूलों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की तैयारी सरकार कर रही है। ताकि एक भी बच्चा वैक्सीनेट होने से बचने न पाए।”