Trending

उत्तराखंड के पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी हुए कोरोना संक्रमित, देहरादून में किया गया होम आइसोलेट

ऋषिकेश :  उत्तराखंड के पूर्व सीएम और सेवानिवृत्त मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी(Bhuvan Chandra Khanduri) कोरोना संक्रमित पाए गये है। कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें उनके देहरादून के आवास पर होम आइसोलेट किया गया है। बीते गुरूवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में चेकअप के लिए लाया गया था। पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। उन्हें यहां चिकित्सकों ने आब्जर्वेशन में रखा था।

ये भी पढ़े :- CM नीतीश कुमार के विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, वजह जान रह जाएंगे दंग

आवास पर किया गया होम आइसोलेट 

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, ”पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। उनके पुत्र मनीष खंडूड़ी साथ में है। उन्हें होम आइसोलेट होने की सलाह दी गई है। शुक्रवार दोपहर खंडूड़ी देहरादून स्थित उनके आवास में होम आइसोलेट हो गए हैं।”

ये भी पढ़े :- जन्माष्टमी के मौके पर भूकंप के झटकों से कांपी उत्तराखंड की धरती, प्रदेश वासियों में दहशत

स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने की मुलाक़ात 

गुरूवार को राज्य स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत(Dr. Dhan Singh Rawat) ने एम्स पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनका हाल जाना था। खंडूड़ी की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उन्होंने बताया कि, ”पूर्व मुख्यमंत्री के संपर्क में आने के बाद उन्होंने भी अपनी कोरोना जांच कराई है। रिपोर्ट के आने तक उनकी बैठक व कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: