
यूपी : यात्रिओं को जल्द मिलेगी खटारा बसों से राहत, परिवहन निगम ने शुरु की परिवर्तन की पहल…
यात्रियों को बसों में गंदगी और फटी हुई सीटें भी बैठने को नहीं मिलेंगी। बारिश में भी यात्रा सुरक्षित होगी। रोडवेज बसों का रंग-रोगन भी कराया जाएगा।
यूपी: प्रदेश में बस यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और रोडवेज की छवि को सुधारने के लिए परिवहन निगम ने नए साल में परिवर्तन की पहल शुरू की है ।
दरअसल, इस अभियान में बसों को संवारने का काम निगम के अफसर करेंगे। इसके लिए हर महीने कम से कम दस बसों को गोद लेंगे। रोडवेज की बसें अब साफ-सुथरी दिखेंगी। यात्रियों को बसों में गंदगी और फटी हुई सीटें भी बैठने को नहीं मिलेंगी। बारिश में भी यात्रा सुरक्षित होगी। रोडवेज बसों का रंग-रोगन भी कराया जाएगा।
G-20 : आईडब्ल्यूजी की बैठक आज से, अलग-अलग पहलुओं पर होगा विचार…
नई व्यवस्था के तहत सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दस बसें, क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक को दो-दो बसों को गोद लेना होगा। ये बसें सिर्फ एक- एक माह के लिए गोद ली जाएंगी। गोद लेने वाले अधिकारी बसों की निगरानी करने के साथ-साथ तीन दिन के अंदर कमियों को दूर कराकर उसकी दशा भी बदलेंगे।