
लखीमपुर खीरी : किसानों के अंतिम अरदास में शामिल होने पहुंची प्रियंका गाँधी
अरदास को लेकर प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया
लखनऊ : लखीमपुर खीरी के तिकुनिया गांव में 3 अक्टूबर को हुए किसान हिंसा में मृतक 4 किसानों की अंतिम अरदास मंगलवार को है। इसकी तैयारियों को लेकर देर रात भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत तिकुनिया पहुंचे। बता दें कि आज अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कई नेताओं के साथ लखीमपुर खीरी रवाना हुई। इतना ही नहीं किसान नेताओं ने चेतावनी भी दी है कि वह राजनेताओं को अपना मंच साझा नहीं करने देंगे। पर टकराव की स्थिति को देखते हुए लखीमपुर खीरी में होने वाली अरदास को लेकर प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखीमपुर खीरी में किसानों की अंतिम अरदास में शामिल होंगी। क्योंकि इस हिंसा कांड को लेकर प्रियंका गांधी काफी गंभीर है। इतना ही नहीं प्रियंका गांधी दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचकर व सड़क मार्ग से सीतापुर होते हुए लखीमपुर पहुंची।
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी का काफिला लखीमपुर खीरी तिकुनिया गांव के लिए रवाना हो चुका है उनके साथ गाड़ी में उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी है। साथ में राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर समेत अन्य कई नेता शामिल है।