जनता के साथ सड़कों पर उतरेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, जानिए किस मांग को लेकर शुरू करेंगे धरना प्रदर्शन ?
रामनगर : उत्तराखंड(Uttarakhand) के रामनगर में बढ़ रहे बाघ के आतंक को लेकर अब जनता के साथ पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) भी धरना प्रदर्शन करेंगे. रावत में वन विभाग के अधिकरियों से तत्काल बाघ को पकड़े जाने की मांग की है. इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने हैवे भी जाम किया है. ग्रामीणों को पूर्व सीएम ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन जाम लगा हुआ है।
बाइक पर हमले के शिकार युवक को खोजने के लिए विभाग ने सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू किया। जंगल में एक हाथ मिला है, जो उसी का बताया जा रहा। युवक की खोज अभी भी जारी है।
ये भी पढ़े :- ….तो इस वजह से हरिद्वार में 20 से 26 तारीख तक स्कूल रहेगे बंद ?
शनिवार की रात बाइक सवार को बाघ ने बनाया शिकार
उप्र जिला अमरोहा थाना नगली तहसील हसनपुर ग्राम जिहल रहने वाले अफसारुल उर्फ भूरा अपने साथी मो. अनस पुत्र शमीम अहमद के साथ घुमने जा रहा था. वह बाइक से नैनीताल फिर रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा घूमने जा रहा था। शनिवार देर शाम को ही अल्मोड़ा से वाया रामनगर होते हुए वह घर जा रहे थे। उस समय बाइक को अनस चला रहा था। रात सवा आठ बजे जैसे ही वह रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोसी रेंज के मोहान क्षेत्र में पहुंचे। इस बीच सीटीआर के साइड में दाएं ओर घात लगाए बाघ ने उनकी बाइक पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़े :- दिल्ली मेट्रो में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, नियम का उल्लंघन करने पर इतना जुर्माना होगा देय
बाघ के हमले की वजह से बाइक अनियंत्रित हुई और सडक पर गिर गई. इतने में बाघ ने पीछे गिरे अफसारुल हमला कर दिया. फिर अफसारुल को खींचकर ले जंगल को ले गया। किसी तरह अनस ने इस बात की जानकरी मोहान चौकी में दी. उसने वन कर्मियों को जानकारी दी।
इसके बाद सीटीआर का स्टाफ व रामनगर कोतवाल अरुण सैनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तत्काल लापता अनस की तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया गया है। जंगल में कई जगह खून के निशान मिले हैं। वहीं जंगल के अंदर एक हाथ भी मिला है जो उसी युवक का बताया जा रहा।